आगामी शिखर बैठक पर चर्चा के लिए प्योंगयांग, सियोल के अधिकारी मिले
सियोल, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधियों ने अगले सप्ताह होने वाली ऐतिहासिक शिखर बैठक से पहले साझा सीमा पर सुरक्षा और प्रोटोकॉल संबंधित तैयारी को लेकर बुधवार को एक बैठक की।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह बैठक पनमुनजोम में हुई, जहां दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन 27 अप्रैल को पहली बार मुलाकात करेंगे।
सियोल के राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक, प्रोटोकॉल और नेताओं की सुरक्षा से संबंधित मामलों पर चर्चा के साथ ही शिखर बैठक के कवरेज के लिए कई मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई।
11 साल में दोनों देशों के नेताओं के बीच पहली बैठक की तैयारी पूरी करने के लिए इस सप्ताह के अंत में एक और बैठक हो सकती है।
उम्मीद की जा रही है कि किम और मून के बीच ऐतिहासिक वार्ता के दौरान परमाणु निरस्त्रीकरण एक प्रमुख मुद्दा होगा।