राष्ट्रपति जम्मू एवं कश्मीर में, कठुआ मामले की निंदा की
जम्मू, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को यहां पहुंचे।
उन्होंने कठुआ में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या की कड़ी निंदा की। यहां कटरा नगर के श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने कहा, आजादी के 70 साल बाद भी हमारे देश में ऐसी घटना का होना शर्मनाक है। इसका निर्णय हमें करना है कि हम कैसा समाज बन रहे हैं।
उन्होंने कहा, यह हमारा कर्तव्य है कि भविष्य में हमारी किसी बहन या बेटी के साथ ऐसा न हो।
राष्ट्रपति ने कहा कि समाज की सफलता इसके बच्चों को प्रदान की गई सुरक्षा पर निर्भर करती है।
कोविंद बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच यहां आए जहां उनकी अगवानी राज्यपाल एन.एन. वोहरा तथा मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने की।
जनवरी में खानाबदोश बक्करवाल समुदाय की आठ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की अगली सुनवाई कठुआ जिला अदालत में 28 अप्रैल को होगी।