IANS

हैंडसेट उद्योग का 35 फीसदी मुनाफा आईफोन एक्स के हिस्से में : रपट

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर वैश्विक हैंडसेट उद्योग के मुनाफे में एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन अकेले आईफोन एक्स ने कुल मुनाफे का 35 फीसदी हिस्सा प्राप्त किया है, जिससे आईफोन निर्माताओं के मुनाफे में इसी अवधि में एक फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

काउंटरपॉइंट्स के नवीनतम शोध के मुताबिक, 2017 की चौथी तिमाही में प्रीमियम हैंडसेट बाजार में उम्मीद के मुताबिक तेजी देखने को नहीं मिली, जबकि एप्पल सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाला ब्रांड बना रहा और हैडसेट बाजार के कुल मुनाफे का 86 फीसदी हिस्सा एप्पल को प्राप्त हुआ।

शोध विश्लेषक कर्ण चौहान ने एक बयान में कहा, एप्पल की वृद्धि दर साल-दर-साल आधार पर एक फीसदी रही, जबकि आईफोन एक्स साल 2017 की चौथी तिमाही में केवल दो महीनों के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध रहा। आईफोन एक्स ने अकेले उद्योग के कुल राजस्व का 21 फीसदी सृजन किया और उद्योग के कुल मुनाफे का 35 फीसदी आईफोन एक्स के खाते में गया।

रपट में कहा गया है कि स्मार्टफोन बाजार में एंड्रायड फोन बनाने वाले 600 निर्माताओं (ओईएम) का जितना कुल मुनाफा रहा, उससे आईफोन एक्स ने अकेले पांच गुणा ज्यादा मुनाफा प्राप्त किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close