‘भारत एएन नेनू’ 20 अप्रैल को होगी रिलीज
मुंबई, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| निर्देशक महेश बाबू की आगामी फिल्म ‘भारत एएन नेनू’ के बारे में कयास लगाया जा रहा है कि यह ‘बाहुबली’ के बाद तेलुगू की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है। फिल्म 20 अप्रैल 2018 को देशभर में रिलीज होने के लिए तैयार है।
कहा जा रहा है कि यह फिल्म महेश बाबू की पिछली सुपरहिट फिल्म ‘श्रीमन्थुदु’ के कलेक्शन को पार कर सकती है। महेश बाबू की 40 से 70 करोड़ के बीच बनी फिल्म ‘श्रीमन्थुदु’ ने दुनिया भर में लगभग दो अरब रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म रिलीज के साथ ही तीसरी सबसे बड़ी तेलुगु फिल्म बन गई थी।
‘भारत एएन नेनू’ ने रिलीज से पहले ही 103 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है जबकि उनकी पहली फिल्म ‘श्रीमन्थुदु’ ने रिलीज से पहले 84 करोड़ रुपये कमाए थे।
हाल ही में रिलीज हुए ‘भारत एएन नेनू’ के टीजर ने प्रशंसकों के बीच उत्सुकता पैदा कर दी है। महेश बाबू फिल्म में मुख्यमंत्री की भूमिका में दिखाई देंगे।