सुषमा ने अमेरिका में भारतीय परिवार के 4 सदस्यों की मौत पर दुख जताया
नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका में एक भारतीय परिवार के चार सदस्यों की मौत पर मंगलवार को दुख जताया। यह चार सदस्य इस महीने की शुरुआत में लापता हो गए थे। बाद में पता चला कि इनका वाहन एक नदी में गिरकर बह गया जिससे इनकी मौत हो गई।
सुषमा ने ट्वीट कर कहा, संदीप थोट्टापिल्ली, सौम्या और उनके दो बच्चों की दुखद मौत पर मेरी हार्दिक संवेदना।
उन्होंने बताया कि सभी चार शवों को कैलिफोर्निया के एल नदी से बरामद कर लिया गया है और सरकार उनके परिजनों को अमेरिका जाने के लिए वीजा प्रक्रिया में मदद कर रही है।
डोसिनो काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में कहा, गोताखोरों ने रविवार को कैलिफोर्निया के लेग्गेट में एल नदी से 41 वर्षीय संदीप थोट्टापिल्ली, उनकी नौ वर्षीय बेटी साची का शव बरामद किया।
एबीसी के स्वामित्व वाले टीवी स्टेशन केएबीसी ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि पिछले सप्ताह एक शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान बाद में थोट्टापिल्ली की 38 वर्षीय पत्नी सौम्या के रूप में हुई। दंपति के बेटे 12 वर्षीय सिद्धांत का शव सोमवार को करीब चार बजे बरामद हुआ। सिद्धांत का शव सबसे आखिरी में बरामद हुआ।
परिवार लापता होने के वक्त ओरेगन की सड़क यात्रा कर कैलिफोर्निया में अपने घर वापस लौट रहा था।
परिवार आठ अप्रैल को लापता हुआ था। सभी सदस्य सैन जोस में अपने रिश्तेदारों के घर जाने वाले थे, लेकिन वह नहीं पहुंचे।