जेके मोटरस्पोर्ट्स के सन्नी और धीरज ने जीती एसजेओबीए रैली
चंडीगढ़, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| चंडीगढ़ के जाने-माने रैली चालक सन्नी कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को आयोजित एसजेओबीए रैली का खिताब जीत लिया।
जेके मोटरस्पोर्ट्स के लिए इस रैली में हिस्सा ले रहे सन्नी ने अपने नेवीगेटर धीरज के साथ मिलकर हर साल आयोजित होने वाले उत्तर भारत के इस प्रसिद्ध रैली के 31वें संस्करण के खिताब अपने नाम किया।
सन्नी और धीरजा ने सबसे कम पेनाल्टी अंकों (58) के साथ रैली पूरी की और 475 किलोमीटर लम्बी इस टीएसडी रैली का विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
यह रैली एफएमएससीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसका आयोजन 2018 इंटरनेशनल स्पोर्टिग कोड ऑफ एफआईए के तहत किया गया।
चंडीगढ़ के सेंट जांस स्कूल से फ्लैगऑफ की गई इस रैली में कुल नौ टीमों ने हिस्सा लिया। जेके मोटरस्पोर्ट्स टीम के इन चालकों ने इर रैली में कुल 3.21 पेनाल्टी मिनट रिकार्ड किया और मनी। चतुर्वेदी तथा मनीष वोहरा की निकटतम प्रतिद्वंद्वी टीम से आगे रहे।
रैली के बाद सन्नी ने कहा, यह उत्तर भारत की सबसे प्रतिष्ठित रैलियों में से एक है और हम यहां खिताबी जीत से बेहद खुश हैं। यहां काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा थी और हमें जीत हासिल करने के लिए काफी तैयारी के साथ चलना पड़ा।
विजेता टीम को ट्रॉफी के अलावा 75 हजार रुपये का पुरस्कार मिला।
इस रैली के अंतर्गत टीमों ने पंजाब तथा हरियाणा की समतल भूमि पर अपना फन दिखाया और फिर हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्र में पहुंचे। रैली चेल तथा कुकरी की पहाड़ियों से गुजरते हुए मासहोब्रा में रुकी। अगले दिन चालकों ने मासहोब्रा से सोलन के रास्ते चंडीगढ़ तक का सफर तय किया।