IANS

सोनी ने नए वायरलेस ऑडियो लांच किए

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| सोनी इंडिया ने अपनी ऑडियो लाइनअप का विस्तार किया है और युवाओं को ध्यान में रखते हुए नई हेडफोन सीरीज और ‘एक्स्ट्रा बास’ वायरलेस स्पीकर्स लांच किए।

नया डब्ल्यूएफ-एसपी700एन ब्लूटूथ हेडफोन डिजिटल नॉयस कैंसलिंग प्रौद्योगिकी के साथ आता है तथा इसका डिजाइन स्प्लैश-प्रूफ है तथा यह 12,990 रुपये में उपलब्ध होगा।

डब्ल्यूआई-एसपी600एन, डब्ल्यूआई-एसपी500, डब्ल्यूआई-सी300, डब्ल्यूएच-सीएच400 और डब्ल्यूएच-सीएस500 डिवाइस की कीमत क्रमश: 9,990 रुपये, 4,990 रुपये, 2,990 रुपये, 3,790 रुपये और 4,990 रुपये रखी गई है, जबकि एसआरएस-एक्सबी41 13,990 रुपये में, एसआरएस-एक्सबी 31 9,990 रुपये में और एसआरएस-एक्सबी 21 7,990 रुपये में उपलब्ध होगा।

डब्ल्यूएफ-एसपी700एन, डब्ल्यूआई-एसपी600एन, डब्ल्यूआई-एसपी500, डब्ल्यूआई-सी300, डब्ल्यूएच-सीएच400 और डब्ल्यूएच-सीएच500 डिवाइसें वन टच कनेक्टिविटी, एनएफसी और ब्ल्यूटूथ से लैस हैं, जबकि डब्ल्यूएफ-एसपी700एन और डब्ल्यूआई-एसपी600एन को अगले अपडेट में गूगल असिस्टेंट के साथ एकीकरण और ऑप्टिमाइजेशन मिलेगा।

सोनी ने एक्सट्रा बास सीरीज में तीन नए हेडफोन उतारे हैं, जिनमें एसआरएस-एक्सबी41, एसआरएस-एक्सबी31 और एसआरएस-एक्सबी21 शामिल है।

ये ऑडियो डिवाइस जल प्रतिरोधी और धूल प्रतिरोधी है और ये आईपी67 रेटिंग के साथ आते हैं।

सोनी के स्पीकर्स अब 100 अलग-अलग डिवाइसों के साथ ब्ल्यूटूथ के जरिए एक साथ कनेक्ट हो सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close