Main Slideव्यापार

आसान नहीं है स्टार्ट अप योजना का लाभ लेना

startup-companies_562db52de4283एजेंसी/ नई दिल्ली: प्रधानमंत्री की बहु प्रचारित स्टार्ट अप योजना का लाभ लेना इतना आसान नहीं है.अब तक सरकार को दिए गये 30 आवेदनों में से मात्र एक आवेदन को मंजूरी मिली है.शेष कम्पनियों के आवेदन या तो स्थगित कर दिए या रिजेक्ट.

गौरतलब है कि जनवरी 16 में पीएम द्वारा लांच की गई इस योजना की कार्य योजना में यह कहा गया है कि इसकी नीति अनुसार उन्हें ही प्रोत्साहित किया जाएगा जिन्हें अंतर मंत्रालय बोर्ड द्वारा प्रमाणित किया जाएगा.बोर्ड द्वारा प्रस्ताव के अध्ययन के बाद मंजूरी दी जाएगी.

बोर्ड बैठक में 30 कम्पनियों के प्रपोजल पर विचार किया.जिनमें से केवल एक प्रपोजल को मंजूरी दी गई.10 को रिजेक्ट किया गया और 19 प्रपोजल को डेफर्द कर दिया गया.

हैदराबाद की जिस सिजनी एनर्जी प्रा.लि.के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है वह रिएन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में काम करती है.इस कम्पनी द्वारा बिना इनवर्टर के सोलर डीसी उपकरण बनाए जाते हैं.स्वीकृत कम्पनी को सिर्फ इंटीलेक्चुअल प्रापर्टी राइट्स (आईपीआर) का ही लाभ मिलेगा, टेक्स बेनिफिट का नहीं.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close