अश्विन ने बनाया नया रिकॉर्डअश्विन ने बनाया नया रिकॉर्ड
एजेंसी/ नई दिल्ली : IPL-9 राइजिंग पुणे सुरपजाइंट्स और आर अश्विन दोनों के लिए ही कुछ खास नहीं रहा. हालांकि टूर्नामेंट के अपने अंतिम मैच में टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दम दिखाया और 4 विकेट चटकते हुए IPL में अपने 100 विकेट पूरे किए। ऐसे करने वाले वे छठे गेंदबाज हैं.
IPL-9 की शुरुआत से ही अश्विन की खराब फॉर्म कप्तान धोनी के लिए सिरदर्द बनी हुई थी. अश्विन ने इस सीजन में शुरुअती 13 मैचों में 40 ओवर डाले और केवल 6 ही विकेट हालिस किए. पंजाब के खिलाफ पुणे के आखिरी लीग मैच में अश्विन ने अपने 4 ओवर में 4 विकेट लेकर सीजन 9 का अंत 100 विकेट लेकर किया। इस मैच में उन्होंने हाशिम अमला (30), कप्तान मुरली विजय (59), गुरकीरत सिंह (51) और डेविड मिलर (7) का विकेट चटका.
अश्विन ने आईपीएल में अब तक कुल 111 मैच खेले हैं और इनमें 24.99 की औसत और 6.59 केे इकोनॉमी रेट से 100 विकेट लिए हैं। फिलहाल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट्स मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले लसिथ मलिंगा के नाम हैं। उन्होंने 98 मैचों में 143 विकेट चटके हैं.