जेएनयू का एक और प्रोफेसर यौन उत्पीड़न में नामजद
जेएनयू का एक और प्रोफेसर यौन उत्पीड़न में नामजद
नई दिल्ली, 14 अप्रैल (आईएएनएस)| जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के एक और प्रोफेसर के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज में संकाय सदस्य अजय कुमार के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, जेएनयू की एक छात्रा ने प्रोफेसर के खिलाफ वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने (प्रोफेसर) उसके साथ दो दिन पहले अभद्रता की। यौन उत्पीड़न को लेकर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।
हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि उसे किसी छात्रा की तरफ से उत्पीड़न की कोई शिकायत नहीं मिली है।
जेएनयू के कुलसचिव प्रमोद कुमार ने आईएएनएस से कहा, हमें इस मामले की जानकारी नहीं है। छात्रा जब तक विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति के पास शिकायत दर्ज नहीं कराती है, हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते।
एक महीने के दौरान जेएनयू में छात्रा उत्पीड़न का यह तीसरा मामला है। इससे पहले दो अलग-अलग मामलों में चार प्रोफेसर आरोपी हैं।
हालांकि सिर्फ इसी मामले में पुलिस में शिकायत की गई है, जबकि अन्य तीन मामलों में आंतरिक समिति से शिकायत की गई।