IANS

रूसी अदालत ने मैसेंजिंग एप टेलीग्राम को प्रतिबंधित किया

मॉस्को, 14 अप्रैल (आईएएनएस)| रूस की एक अदालत ने प्रसिद्ध मैसेंजिंग एप टेलीग्राम को प्रतिबंधित कर दिया है। अदालत ने यह कदम एप द्वारा संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) को ‘एन्क्रिप्शन की’ देने से इंकार करने के बाद उठाया। की देने से एफएसबी उपयोगकर्ता के संदेश डेटा को हासिल करने में सक्षम हो जाता।

गार्जियन की खबर के मुताबिक, विश्व भर में टेलीग्राम के 20 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ता हैं, विशेषकर रूस में एप काफी मशहूर है। दोनों विपक्षी राजनेता और क्रेमलिन अधिकारी आपस में जुड़े रहने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रेस सचिव दमित्री पेस्कोव ने पिछले सप्ताह कहा था, यहां बहुत-सी मैसेंजिंग सेवाएं हैं, टेलीग्राम उसमें से सबसे सुविधाजनक है, हम इसका इस्तेमाल पत्रकारों से संपर्क करने के लिए करते हैं।

उन्होंने कहा, लेकिन कानून, कानून है और अगर कोई उल्लंघन करता है और कोई कदम नहीं उठाता तो हम विकल्प की तलाश करेंगे।

अन्य एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप जैसे व्हाट्स एप और सिग्नल अभी भी रूस में वैध हैं।

गार्जियन की खबर के मुताबिक, एमनेस्टी इंटरनेशनल ने गुरुवार को टेलीग्राम के खिलाफ सरकार के मामले की आलोचना की और इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close