IANS

ईमेल के अपने आप एक्सपायर हो जाने पर काम कर रही जीमेल : रपट

सैन फ्रांसिस्को, 14 अप्रैल (आईएएनएस)| जीमेल यूजर्स की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए गूगल कथित रूप से ईमेल को रीडिजाइन करने पर काम कर रही है, ताकि केवल प्राप्तकर्ता ही उसे देख सके और एक निश्चित समय के बाद वह खुद ही हट जाए।

टेकक्रंच की रपट में शुक्रवार देर रात कहा गया, जल्द ही आप एक्सपायर होनेवाले ईमेल भेज पाएंगे। किसी ईमेल सेवा पर काम करना कठिन होता है, क्योंकि उसे सभी ईमेल प्रदाताओं और ईमेल ग्राहकों के लिए संगत बनाना पड़ता है। लेकिन यह बाधा गूगल को एक कंपनी के रूप में सरल पीओपी3/आईएमएपी/एसएमटीपी प्रोटोकॉल से इतर विकसित होने से नहीं रोक सकती।

यह फीचर ‘प्रोटोनमेल’ की तरह काम करेगा, जो अपने आप थोड़े समय के बाद गायब हो जाएगा।

द वर्ज की एक दूसरी रपट में कहा गया है कि सर्च इंजन दिग्गज एक और फीचर पर काम कर रही है, जिसे ‘कांफिडेंशियल मोड’ कहा जा रहा है। इससे यूजर्स अपने ईमेल को पढ़ने वालों की संख्या सीमित कर सकेंगे। इस तरह के ईमेल को फारवर्ड, डाउनलोड या प्रिंट नहीं किया जा सकेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close