राष्ट्रमंडल खेल (बैडमिंटन) : कांस्य पदक से चूके पोनप्पा-रेड्डी
गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया) , 14 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत की अश्विनी पोनप्पा और सात्विक रेंकीरेड्डी की जोड़ी को यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन शनिवार को बैडमिंटन के मिश्रित युगल वर्ग में कांस्य पदक जीतने से चूक गई। सात्विक रेंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को मलेशिया के सुन पेंग चान और यिंग लियु गोह की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-19, 21-19 से मात दी।
पहले गेम में दोनों जोड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने का मिला लेकिन अंतिम क्षणों में भारतीय खिलाड़ियों का अनुभव उनके काम नहीं आया। भारत को पहले गेम में 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।
मलेशिया की जोड़ी ने दूसरे हाफ में भी दमदार खेल दिखाया और शुरुआती बढ़त बनाई। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों ने अंत में वापसी करने की कोशिशें तेज कर दी लेकिन वह अपनी हार नहीं टाल सके।
मलेशिया की जोड़ी ने 21-19 से दूसरा गेम जीतकर कांस्य पदक अपने नाम किया।