राष्ट्रमंडल खेल (कुश्ती) : सुमित-विनेश ने जीता स्वर्ण, साक्षी तथा सोमवीर को कांस्य
गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 14 अप्रैल (आईएएनएस) भारतीय पहलवान सुमित मलिक और विनेश फोगाट ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन अपने कुश्ती वर्ग के अपनी-अपनी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया। पुरुष वर्ग में सुमित फ्री स्टाइल कुश्ती के 125 किलोग्राम भारवर्ग में नाइजीरिया के सिनिवेई बोल्टिक से भिड़ना था, लेकिन नाइजीरियाई खिलाड़ी ने सुमित को वॉकओवर दे दिया और इसी के साथ सुमित ने स्वर्ण अपने नाम किया।
सुमित ने राउंड रोबिन फारमेट में अपने सभी चार मैच जीतते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया। कनाडा के कोरी जेरविस को रजत मिला जबकि पाकिस्तान के तैयब रजा ने कांस्य जीता।
सुमित ने अपने पहले मैच में कैमरून के क्लाउड बियांगा को हराया था। इसके बाद सुमित ने जार्विस को अपने दूसरे मैच में पटखनी दी। तीसरे मैच में सुमित ने रजा को 10-4 के अंतर से हराया और अपने पदक की उम्मीदों को जिंदा रखा।
फाइनल में सुमित को नाइजीरिया के बोल्टिक से भिड़ना था लेकिन वह मुकाबले के लिए मैट पर नहीं आए। ऐसे में सुमित को विजेता घोषित किया गया।
महिला वर्ग में विनेश ने भी फ्री स्टाइल कुश्ती की 50 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। विनेश ने कनाडा की जेसिका मैक्डोनाल्ड को 13-3 से मात देते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
विनेश ने आते ही जेसिका को कब्जे में लिया और पटखनी देते हुए चार अंक हासिल किए। उन्होंने अगले दांव में भी चार अंक लिए। इस बीच जेसिका ने भी दो तीन अंक लिए लेकिन विनेश ने अपने अंकों के अंतर को बनाए रखा और अंतर को 10 तक पहुंचा दिया।
इस बीच जेसिका के कोच ने चैंलेज किया और विनेश की 10 अंकों की बढ़त को कम कर दिया। हालांकि दूसरे राउंड में विनेश ने अंकों के अंतर को एक बार फिर 10 तक पहुंचा दिया और यहीं रेफरी ने विनेश को तकनीकी तौर पर विजेता घोषित कर दिया।
सुमित और विनेश के अलावा रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और पुरुष पहलवान सोमवीर को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
साक्षी ने पहले राउंड में कैमरून की बेर्थ एमिल्नी को हराया। लेकिन अगले राउंड में उन्हें कनाडा की मिशेल फेजारी को मात खानी पड़ी।
साक्षी ने कांस्य पदक के मुकाबले में न्यूजीलैंड की टायला फोर्ड को 6-5 से हराकर कांस्य पदक जीता।
सोमवीर ने पुरुषों के 86 किलोग्राम भार वर्ग में कनाडा के अलेक्जेंडर मूरी को 7-3 से पटखनी देकर कांस्य पदक जीता। वहीं साक्षी ने महिलाओं की 62 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य अपने नाम किया।
सोमवीर ने पहले राउंड में किरीबाती के ताइबोंटानंगोरा कूकू को हराया और लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम के हाथों तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 0-10 से शिकस्त झेलनी पड़ी।