‘पुणे से बाहर हो सकते हैं आईपीएल के दो प्लेआफ मैच’
कोलकाता, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के दो प्लेआफ मैच को पुणे से बाहर आयोजित कराने का फैसला किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चेन्नई में कावेरी नदी जल विवाद के कारण हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते पुणे को चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों की मेजबानी सौंपी गई है लेकिन बीसीसीआई ने पुणे में 23 और 25 मई को होने वाले दो प्लेआफ मैचों को कहीं और कराने का निर्णय लिया है।
सूत्रों की मानें तो कोलकाता और लखनऊ इन दो प्लेआफ मैचों की मेजबानी की होड़ में शामिल हैं। कोलकाता पहले ही बीसीसीआई को एक मेल भेजकर प्लेआफ मैच की मेजबानी करने की इच्छा जता चुका है।
यह पूछे जाने पर कि क्या ईडन गार्डन्स इन मैचों की मेजबानी के लिए तैयार है, क्रिकेट एसोसिएशन आफ बंगाल (कैब) के सह सचिव अविशेक डालमिया ने आईएएनएस से कहा, अगर ईडन गार्डन्स को यह मौका मिलता है तो वह इसके लिए तैयार है।