आईपीएल-11 : पहली जीत के लिए भिड़ेंगी दिल्ली व मुंबई
मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम शनिवार को होने वाले मुकाबले में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज करने उतरेंगी।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई को पहले दो मैचों में चेन्नई सुपर किग्स और सनराइजर्स हैदराबाद से जबकि गौतम गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली को राजस्थान रायल्स और किंग्स इलेवन पंजाब से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दोनों टीमें अपनी पहली जीत की तलाश में हैं और शनिवार को इनमें से एक को यह मिल जाएगी।
कप्तान रोहित का बल्ला अभी तक नहीं चला है। एविन लुइस, किरेन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव भी दोनों मुकाबले में असफल रहे हैं।
हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में मुंबई पहले दो मैचों में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाई। मुंबई को सूर्यकुमार यादव से अगले मैच में काफी उम्मीदें होंगी।
गेंदबाजी में लेग स्पिनर मयंक मरक डे ने हैदाराबाद के खिलाफ चार विकेट झटके थे और वह अब तक सात विकेट हासिल कर चुके हैं। मुंबई चाहेगी कि मरक डे को तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह, प्रदीप सांगवान और क्रुणाल पांड्या से सपोर्ट मिले।
दिल्ली का भी मुंबई जैसा ही हाल है। कप्तान गंभीर ने पहले मैच में जरूर अर्धशतक लगाया था, लेकिन अन्य बल्लेबाज नहीं चले हैं।
दिल्ली में गंभीर के अलावा रिषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, जैसन राय और कोलिन मुनरो के रूप विस्फोटक बल्लेबाज हैं लेकिन अभी तक इनके बल्ले से रन नहीं निकला है।
गेंदबाजी में भी दिल्ली का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है। दिल्ली को अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए एकजुट होकर खेलना होगा और अमित मिश्रा को अहम भूमिका निभानी होगी।
टीमें :
मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, किरेन पोलार्ड, मुस्तफिजुर रहमान, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, राहुल चाहर, एविन लुइस, सौरभ तिवारी, बेन कटिंग, प्रदीप सांगवान, ज्यां पॉल डुमिनी, तजिन्दर सिंह, शरद लुंबा, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, मयंक मरक डे, अकिला धनंजय, अंकुल रॉय, मोहसिन खान, एमडी निधीश, मिशेल मैक्लेगन।
दिल्ली : ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, शहबाज नदीम, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, गौतम गंभीर (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, जैसन राय, नमन ओझा, पृथ्वी शाह, गुरकीरत सिंह मान, अवेश खान, अभिषेक शर्मा, जयंत यादव, हर्षल पटेल, मंजोत कालड़ा, संदीप लामीछाने, सायन घोष, लियाम प्लेंकट।