IANS
श्रीनगर की जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज नहीं होने दी
श्रीनगर, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज की अनुमति नहीं दी।
शहर के नौहट्टा में स्थित मस्जिद में सामूहिक नमाज के लिए आने वाली भीड़ को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
मस्जिद में जुमे की नमाज का आवाह्न करने वाले मीरवाइज उमर फारूख को शहर के बाहर स्थित हजरतबल क्षेत्र में उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है।
कुलगाम मुठभेड़ में चार नागरिकों के मारे जाने के बाद अलगाववादियों ने जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन करने का आवाह्न किया था। प्रशासन ने इसके बाद एहतियातन प्रतिबंध लगा दिया था।
इसके अलावा घाटी में अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंध लगाए गए हैं।