IANS

रिलायंस इंफ्रा को मुंबई मेट्रो लाइन 4 के 3 पैकेज का मिला ठेका

मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्च र लिमिटेड ईपीसी ने मुंबई महानगरीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) से मुंबई मेट्रो के उत्तर-दक्षिण मेट्रो -4 कॉरिडोर के निर्माण के लिए तीन पैकेजों का ठेका प्राप्त किया है, जिसका मूल्य 1,584 करोड़ रुपये है।

यह गलियारा ठाणे के कसारवडावली और वडाला के बीच बनाया जा रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। रिलायंस इंफ्रास्ट्रकचर लि. ने एस्टालिडी एसपीए, इटली के साथ संयुक्त उद्यम में पांच पैकेजों के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) अनुबंध के लिए निविदा में भाग लिया था।

एमएमआरडीए के मुंबई मेट्रो रेल परियोजना के लाइन -4 कॉरिडोर (कसरवडावली से वडाला) के अनुबंध के अंतर्गत एलीवेट वाइडक्ट और एलेवेटेड स्टेशनों का निर्माण कार्य शामिल है, जिसमें स्टेशनों की प्रवेश और निकास संरचना भी शामिल है।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रकचर ईपीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण गुप्ता ने कहा, हमने मुंबई मेट्रो लाइन-1 का सफलतापूर्व क्रियावयन किया, जिसमें 11.4 किलोमीटर का इलेवेटेड वायाडक्ट, 11 इलेवेटेड स्टेशन, अंधेरी में वेस्टर्न लाइन का क्रासिंग डीएन नगर में डिपो का निर्माण शामिल था।

उन्होंने कहा, मुंबई मेट्रो लाइन-4 के तीन पैकेजों का ठेका हासिल करने से शहरी परिवहन प्रणालियों के निर्माण में नेतृत्व करने की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की क्षमता का पता चलता है। कंपनी उभरते हुए मेट्रो रेल बाजार के लिए अच्छी तरह से तैयार है और ज्यादा से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी प्राप्त करने की दिशा में काम कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close