आप उन्नाव, कठुआ मामलों को लेकर प्रधानमंत्री आवास घेरेगी
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| आप आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को कहा कि वह उन्नाव व कठुआ दुष्कर्म मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘चुप्पी’ के खिलाफ रविवार को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी।
पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने मीडिया से कहा कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते हमलों को लेकर पार्टी रविवार के बाद देशव्यापी अभियान शुरू करेगी।
राय ने कहा जब भी देश किसी मुश्किल का सामना कर रहा होता है तो प्रधानमंत्री चुप हो जाते हैं। उन्होंने कहा, वह चुप क्यों हैं। क्या कारण है? यहां तक कि मनमोहन सिंह भी समय आने पर बोलते थे।
राय ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्नाव दुष्कर्म मामले में आरोपी भाजपा विधायक को बचाने की कोशिश में हैं।
गोपाल राय ने कहा, भाजपा विधायक से पुलिस सुरक्षा वापस ली जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आप रविवार की शाम को मध्य दिल्ली के पटेल चौक मेट्रो स्टेशन से मोदी के आवास तक जुलूस निकालेगी।
यह पूछे जाने पर कि क्या आप ने रैली के लिए पुलिस से इजाजत मांगी है, राय ने आईएएनएस से कहा, महिलाओं पर हो रहे सभी हमले क्या पुलिस की अनुमति से हो रहे हैं?