15 अप्रैल को नहीं, इस तारीख को आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी नहीं होंगे। अब नया अपडेट ये है कि यूपी बोर्ड के नतीजे 28 से 30 अप्रैल के बीच जारी हो सकते हैं।
यूपी बोर्ड प्रशासन ने कहा है कि बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट और यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट अप्रैल के महीने में ही जारी करना है। जांच में थोड़ा समय लगेगा।
इसलिए यूपी बोर्ड अप्रैल के अंतिम हफ्ते में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) या बोर्ड ऑफ हाईस्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी करेगा। परीक्षा में 66.37 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था। हालांकि रिजल्ट के लिए छात्र upmspresults.up.nic.in, results.nic.in, indiaresults.com और examresults.net पर भी जा सकते हैं।