Main Slideस्वास्थ्य

OMG ! आलू छूने के बाद हुआ कुछ ऐसा कि 13 साल से शीशे के चैंबर में काट रहीं जिंदगी

चार भयानक बीमारियों से जूझ रही 53 साल की जुआना मुनोज की हालत देखना हर किसी के बस की बात नहीं है। जुआना पिछले 13 सालों से शीशे के चेंबर में बंद है। उसे अपने परिवार और बच्‍चों के साथ रहने की भी इजाजत नहीं है।

जुआना कैमिकल सेंसिटिविटी, फाइब्रोमायलजिया, क्रोनिक फटीग सिंड्रोम और इलेक्ट्रोसेंसिटिविटी से ग्रस्‍त हैं। इसी कारण जुआना न तो अपने पति और बच्चों पर प्यार लुटा सकती हैं और न ही उन्हें गले लगा सकती हैं। यहां तक कि वह हाल ही में पैदा हुए अपने पोते को भी गोद में नहीं उठा सकतीं।

जुआना को आज भी उस दिन का बेसब्री से इंतजार है, जब वह अपने घरवालों से मिल पाएंगी। फिलहाल तो वह 25 मीटर लंबे शीशे के चेंबर में रहने को मजबूर हैं।

जुआना ने बताया कि कैसे वह उन घातक बीमारियों का शिकार हुई थी। अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद, वह अपने पति के उगाए गए आलू पर लगी धूल के संपर्क में आईं। इस दौरान उसने आलुओं को स्‍पर्श किया था। जुआना उस वक्त आलुओं की सफाई कर रही थीं कि तभी उनकी एक आंख में जलन होने लगी।

इसके बाद तो उनकी हालत खराब होती चली गई। डॉक्‍टरों ने उन्‍हें शीशे के चैंबर में रहने की सलाह दी है ताकि वो स्‍वस्‍थ रह सके।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close