आईपीएल-11 : मुंबई ने हैदराबाद को 148 का लक्ष्य दिया
हैदराबाद, 12 अप्रैल (आईएएनएस)| एविन लुईस (29), सूर्यकुमार यादव (28) और किरेन पोलार्ड(28) की उपयोगी पारियों की बदौलत गत चैंपियन मुंबई इंडियंस यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को आठ विकेट पर 147 रन का स्कोर बना सकी।
हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। मुंबई की शुरुआत ठीक नहीं रही और उसके कप्तान रोहित शर्मा 10 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद नियमित अंतराल पर अपना विकेट गंवाने के कारण मुंबई की टीम आठ विकेट पर 147 रन तक ही पहुंच सकी। लुईस ने 17 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की बदौलत सर्वाधिक 29 रन बनाए।
सूर्यकुमार ने 31 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के सहारे 28 रन की पारी खेली। इसके अलावा पोलार्ड ने भी 23 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की बदौलत 28 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या ने 10 गेंदों पर दो चौकों के दम पर 15 रन बनाए।
हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा ने 25 रन पर दो विकेट, कौल ने 29 रन पर दो विकेट और स्टानलेक ने 42 रन पर दो विकेट लिए। राशिद खान और शाकिब अल हसन को एक-एक विकेट मिला।