कांग्रेस ने भाजपा के उपवास को बताया हास्यास्पद
बेंगलुरु, 12 अप्रैल (आईएएनएस)| कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के उपवास को हास्यास्पद बताते हुए गुरुवार को कहा कि सत्ताधारी पार्टी तस्वीर खिंचवाने के अवसर पाने और सुर्खियों में रहने के लिए बेतुका नाटक कर रही है।
भाजपा नेता ‘विपक्ष द्वारा संसद के बजट सत्र को बाधित करने’ के विरोध में गुरुवार को उपवास पर थे।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत भाजपा नेता बेतुका नाटक कर रहे हैं। संसद के नहीं चलने के लिए उपवास करना महज बहाना है।
उन्होंने मोदी सरकार पर संसद को बदनाम करने का आरोप लगाया और कहा कि जब भाजपा मई 2014 तक विपक्ष में थी तब वह भी संसद के काम-काज में बाधा डालती थी। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा को लोकतंत्र का अनादर करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा, भाजपा ने अपने छिपे हुए सहयोगियों के माध्यम से शोरगुल व हंगामा करवाकर संसद के काम-काम में बाधा डाली और जान बूझकर अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाने दिया।
भाजपा ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान पांच मार्च से लेकर छह अप्रैल तक संसदीय कामकाज बाधित रहने के लिए कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों को दोषी ठहराया है।
सुरजेवाला ने कहा, जिस पार्टी ने पूर्व लोकसभा (2009-2014) के दौरान संसद के कामकाज का करीब 67 फीसद समय नष्ट किया और बजट सत्र के 250 घंटे बर्बाद किए वह उपवास के माध्यम से भारत को विफल बनाने का पश्चाताप ही कर सकती है।