IANS

यातायात प्रबंधन के लिए उबर ने लांच किया ‘मूवमेंट’ टूल

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)| ट्रैफिक पुलिस, शोधकर्ताओं, थिंक टैंक्स व नीति निमार्ताओं को शहरी यातायात और यातायात प्रबंधन के फैसलों में मदद करने के लिए उबर ने गुरुवार को एक निशुल्क टूल ‘मूवमेंट’ लांच किया।

यह लाखों ट्रिप्स से अनाम डाटा एकत्रित कर योजना निर्माता को अपने-अपने शहरों में शहरी मोबिलिटी को परिभाषित करने में मदद करेगा। इस टूल ‘मूवमेंट’ को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद में लांच किया गया है। यह ट्रैफिक पैटर्न्स की पहली व्यापक डाटा शेयरिंग गतिविधि होगी, जो भारत में इतने विस्तृत स्तर पर चलाई जाएगी।

भारत के चार शहरों में से प्रत्येक के लिए विस्तृत डाटा मैप्स और ग्रिड्स का विकास कर और लाखों उबर ट्रिप्स से जानकारी को सूचीबद्ध कर दिन, सप्ताह और साल में विभिन्न समयों पर यातायात कैसा रहा, इस बारे में रोचक डाटा का निर्माण किया गया है। इसके माध्यम से सिविक अधिकारी, स्थानीय सरकार, परिवहन शोधकर्ता डाटा के उपयोग कर यातायात घटाने, परिवहन नीतियों का निर्माण कर सकते हैं।

उबर इंडिया व दक्षिण एशिया के रीजनल जनरल मैनेजर प्रभजीत सिंह ने ‘मूवमेंट’ के लांच के बारे में कहा, यह एक आकर्षक नया टूल है जिसमें ओपन डाटा संचरना और सहयोगात्मक भावना है। यह मेट्रो शहरों की सबसे बड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए डाटा संचालित पॉलिसी मेकिंग को बढ़ावा देता है। ओपन डाटा की शक्ति का उपयोग कर सरकार और संस्थान मिलकर ऐसी वैकल्पिक दुनिया बना सकते हैं, जो पार्किं ग लॉट की तरह न दिखाई दे और ट्रैफिक जाम के बिना शहरी मोबिलिटी के भविष्य का निर्माण करें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close