IANS

सेंसेक्स में 161 अंकों की तेजी

मुंबई, 12 अप्रैल (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 160.69 अंकों की तेजी के साथ 34,101.13 पर और निफ्टी 41.50 अंकों की तेजी के साथ 10,458.65 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 47.11 अंकों की तेजी के साथ 33,987.55 पर खुला और 160.69 अंकों या 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 34,101.13 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,177.44 के ऊपरी और 33,924.88 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 20.91 अंकों की गिरावट के साथ 16,600.67 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 48.63 अंकों की गिरावट के साथ 17,934.83 पर बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 6.5 अंकों की गिरावट के साथ 10,410.65 पर खुला और 41.50 अंकों या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 10,458.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,469.90 के ऊपरी और 10,395.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 5 सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी (3.18 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.49 फीसदी), बैंकिंग (0.35 फीसदी), वित्त (0.23 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.19 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – रियल्टी (1.82 फीसदी), धातु (1.41 फीसदी), दूरसंचार (0.82 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.73 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.68 फीसदी)।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close