अमेरिकी गवर्नर पर यौन उत्पीड़न का आरोप
वाशिंगटन, 12 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिका के मिसौरी के गवर्नर एरिक ग्रेटेन्स पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने शपथ लेते हुए अपनी गवाही में कहा कि 2015 में जब वह ग्रेटेन्स के बेसमेंट से निकलने का प्रयास कर रही थी तो ग्रेटेन्स ने उन्हें जबरन गले लगा लिया और फर्श पर लेटाकर अपने काबू में कर लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने बताया कि इसके बाद ग्रेटेन्स ने उसका यौन उत्पीड़न किया। इस दौरान महिला बुरी तरह से रो रही थी।
महिला के पूर्व पति ने भी आरोप लगाए हैं कि ग्रेटेन्स ने उनकी पूर्व पत्नी को ब्लैकमेल भी किया था।
ग्रेटेन्स ने हालांकि, महिला के साथ संबंधों को स्वीकार कर लिया है लेकिन उन्होंने महिला को ब्लैकमेल करने के आरोपों को खारिज किया है।
स्टेट हाउस स्पीकर टॉड रिचर्डसन ने कहा कि महिला की गवाही अत्यंत व्यथित करने वाली है।
‘पॉलिटिको’ के मुताबिक, महिला की गवाही संबंधी दस्तावेज जारी होने से पहले ग्रेटेन्स ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस रिपोर्ट में झूठी बातें गढ़ी गई हैं। उन्होंने अपने खिलाफ जांच को राजनीतिक साजिश बताया है।