कर्नाटक : संसद गतिरोध के खिलाफ भाजपा नेताओं ने किया उपवास
बेंगलुरू, 12 अप्रैल (आईएएनएस)| संसद में बजट सत्र के दूसरे भाग की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के कारण नहीं हो पाने का विरोध जताते हुए केंद्रीय मंत्रियों और कर्नाटक भाजपा के नेताओं ने गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न शहरों में एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, मोदी सरकार जनता के लिए कानून बनाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस सरकार संसद की कार्यवाही में लगातार गतिरोध उत्पन्न करके हमें ऐसा करने नहीं दे रही है।
जावड़ेकर ने केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अनंत कुमार, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्यमंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा और अन्य भाजपा नेताओं के साथ शहर के मध्य स्थित मौर्या सर्किल पर धरना प्रदर्शन किया।
कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जावड़ेकर भाजपा के चुनाव प्रभारी हैं।
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में स्थित धारवाड़ में उपायुक्त के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.एस. येदियुरप्पा, सांसद राजीव चंद्रशेखर, प्रह्लाद जोशी तथा पार्टी नेता जगदीश शेट्टार व अन्य मौजूद रहे।
दलितों और अन्य वर्गो पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा नौ अप्रैल को दिल्ली में एक दिवसीय उपवास का आयोजन किए जाने के बाद भाजपा ने भी संसद गतिरोध के विरोध में उपवास करने का फैसला लिया है।