IANS
मंत्रिमंडल ने आईएसए संग समझौते को पूर्वव्यापी मंजूरी दी
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के साथ एक समझौते को पूर्वव्यापी मंजूरी दे दी।
इस समझौते के तहत भारत आईएसए के मेजबान देश के रूप में काम करेगा। आधिकारिक बयान के मुताबिक, विदेश मंत्रालय और आईएसए के बीच मुख्यालय समझौते पर 26 मार्च को हस्ताक्षर किए गए थे। इसके जरिए भारत और गठबंधन के बीच कार्यात्मक व्यवस्था को संस्थागत बनाया जाएगा।
बयान में कहा गया है, यह आईएसए को अंतर्राष्ट्रीय अंतर-सरकारी संगठन के रूप में कार्य करने में मदद करेगा। आईएसए का गठन भारत समेत आईएसए के सदस्य देशों में सौर प्रौद्योगिकी विकास और तैनाती को गति देगा।