विप्रो, एसबीआई दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करेंगे
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज विप्रो और देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को अपने वैश्विक बेड़ों को साल 2030 तक पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों (इवी) में बदलने की प्रतिबद्धता जताई।
दोनों कंपनियां पहली दिग्गज भारतीय उद्यम हैं, जो अंर्तराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संस्था द क्लाइमेट समूह के वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन पहल इवी 100 के साथ जुड़े हैं। इसके तहत वे दुनिया भर में अपने कारोबार के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलेंगी।
विप्रो इस योजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से पहले नई दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद और पुणे में करीब 2,000 वाहनों की तैनाती करेगी। द क्लाइमेट समूह के मुताबिक, कंपनी ने पहले ही हैदराबाद और नई दिल्ली में करीब 50 इलेक्ट्रिक वाहनों को किराए पर लिए हैं।
इलेक्ट्रिक वाहनों की तैनाती के अलावा एसबीआई प्रमुख रिहाइशी इलाकों में चार्जिग स्टेशन भी स्थापित करेगा, ताकि बैंक के कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल में कोई परेशानी न हो।
द क्लाइमेट समूह भारत के निदेशक जरनैल सिंह ने बताया, हम विप्रो और एसबीआई को इवी 100 में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों में उनका नेतृत्व भारत और बाहर के बाजारों को मजबूत मांग का संकेत भेजेगा। हमें उम्मीद है कि अन्य कंपनियां उनका अनुसरण करेंगी।