IANS

स्टॉकनोट एप लांच, शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगा आसान

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| स्टार्ट-अप सैमको सिक्युरिटीज ने बुधवार को शेयर बाजार में स्मार्ट ट्रेडिंग के लिए स्टॉकनोट एप लांच किया। यह अपनी तरह का पहला, नैविगेट करने में आसान कंटेंट स्ट्रीमिंग एवं ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जोकि शेयरों एवं सेक्टर्स के बारे में समाचार और जानकारी एकत्र कर उन्हें मुहैया कराता है।

यह शेयर बाजारों में महत्वपूर्ण तथ्यों, रुझानों और पैटर्न को चिन्हित करता है और उन्हें एक सरल, फिल्टर्ड स्टॉकनोट फीड स्टोरीज के तौर पर प्रस्तुत करता है। सैमको सिक्युरिटीज के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिमीत मोदी ने एप लांच के मौके पर कहा कि स्टॉकनोट प्रॉपरायटरी ‘गीगा ट्रेडिंग इंजन’ से सुसज्जित है जोकि कृत्रिम बुद्धिमत्ता का संयोजन शक्तिशाली कम्प्यूटिंग एवं विश्लेषात्मक प्रौद्योगिकी से करता है। कंपनी इस एप को जल्द ही हिन्दी में भी लांच करेगी।

उन्होंने कहा कि स्टॉकनोट कंटेंट का निर्माण कर उसे एकत्र करता है। यह कंटेंट उपयोक्ता की जरूरत, वॉच लिस्ट और पोर्टफोलियो के अनुसार कस्टमाइज्ड होता है। इस इंजन को नौसिखियों एवं पेशेवरों दोनों के लिए जटिल निर्णय लेने को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका अनूठापन इसके ‘ट्रेडिंग’ फीचर में निहित है जोकि उपयोक्ता को न सिर्फ जानकारी प्राप्त करने बल्कि सिंगल टच से ट्रेडिंग करने में भी सक्षम बनाता है।

गीगा ट्रेडिंग इंजन बाजारों को लगातार स्कैन करता है ताकि तथ्यों, रुझानों, घटनाओं एवं अवसरों की पहचान की जा सके जोकि मशीनों के दखल से ही संभव है। इसके अलावा, यूजर्स को हर कदम पर रियल-टाइम में मिलने वाले सहयोग से भी फायदा मिलता है।

मोदी ने कहा, हमारा मानना है कि तकनीक से शेयर बाजार को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है और यह लोगों को सशक्त बनाता है। स्टॉकनोट हमारे ग्राहकों की बार-बार की जाने वाली शिकायतों के लिए हमारा समाधान है। 14 साल की उम्र में मैंने जब पहली बार पूंजी बाजार में प्रवेश किया था, इसका बीज तभी मेरी नाकामी के साथ बोया गया था। बिजनेस की जटिलता अद्भुत है। परिणामस्वरूप, मैं एक ऐसा समाधान विकसित करने के लिए उत्सुक था जोकि सरलता, प्रासंगिकता और विश्वसनीयता की पेशकश करता हो। स्टॉकनोट का लक्ष्य निवेशकों को बेहतर निर्णय लेने और उनके निवेश लक्ष्यों को हासिल करने में सशक्त बनाना है।

उन्होंने बताया कि स्टॉकनोट एक दोस्ताना इंटरफेस प्रदान करता है जोकि बाजारों के आंकड़ों का विश्लेषण करता है और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह सहजता से स्क्रॉलिंग फीड के तौर पर प्रस्तुत करता है। इसका चैट-समान नोटिफिकेशंस यूजर्स को इंडक्शन से लेकर स्टॉक अपडेट्स और समस्याओं को हल करने तक चरण दर चरण प्रक्रिया से गुजारती है।

सैमको सिक्युरिटीज पहले महीने के लिए 100 फीसदी ब्रोकरेज कैशबैक की पेशकश कर रही है ताकि सभी उपयोक्ताओं को इस प्लेटफॉर्म को आजमाने और इसका अनुभव करने का मौका मिले।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close