IANS

विदेशी फिल्मोत्सवों में पहुंच रही मनोज की ‘गली गुलियां’

मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)| विदेशी फिल्मोत्सवों में अच्छा प्रदर्शन कर रही मनोज बाजपेयी अभिनीत ‘गली गुलियां’ बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजेलिस के इंडियन फिल्म फेस्टिवल समेत कई कार्यक्रमों में दिखाई जाने के लिए तैयार हैं।

इस बात को लेकर अभिनेता काफी उत्साहित हैं। मनोज ने कहा, एक कलाकार के रूप में बहुत उम्मीदें हैं, कई बार फिल्में बहुत कुछ देती है। ‘गली गुलियां’ एक ऐसी फिल्म है, जिसे जानने के इच्छुक हूं। लंबे समय से यह मेरे दिल के करीब है। अब दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखकर मुझे ऐसा लगता है कि यह न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि फिल्म में शामिल सभी लोगों के लिए अधिक विशेष बन गई है।

‘गली गुलियां’ बुधवार को आईएफएफएलए का आगाज करेगी। इसके अलावा, यह अटलांटा फिल्म महोत्सव में भी दिखाई जाएगी।

यह फिल्म 42वें क्लीवलैंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी प्रतियोगिता में है, इसके साथ शिकागो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।

इसमें रणवीर शौरी, नीरज काबी और शहाना गोस्वामी और नवोदित बाल कलाकार ओम सिंह भी शामिल हैं।

यह फिल्म दुनियाभर में 18 मई को रिलीज होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close