IANS

मच्छर होने की शिकायत पर यात्री को विमान से उतारा, जांच के आदेश

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने मंगलवार को इंडिगो एयरलाइन द्वारा एक यात्री को विमान से उतारने की घटना में जांच के आदेश दिए हैं।

यात्री ने विमान में मच्छर होने की शिकायत की थी। मीडिया को जारी एक वीडियो में कई और यात्री भी मच्छर उड़ाते देखे जा रहे हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन व वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को मामले की जांच के आदेश दिए।

प्रभु ने ट्वीट किया, मैंने लखनऊ हवाईअड्डे पर यात्री डॉ. सौरभ राय को इंडिगो द्वारा उतारे जाने की घटना के जांच के आदेश दिए हैं।

डॉ. राय ने मीडिया से कहा कि वह लखनऊ से दिल्ली जाने वाले विमान में सवार हुए थे। विमान में मच्छर होने की शिकायत करने पर इंडिगो के क्रू सदस्यों ने उनके साथ बदसलूकी की और सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर उन्हें जबरन विमान से उतरवा दिया।

इंडिगो ने एक बयान में सफाई दी कि यात्री ने क्रू सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया और विमान को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।

एयरलाइन ने कहा, इस तरह के व्यवहार के प्रति हम जीरो टॉलरेंस रखते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close