IPL 2018 : चेन्नई में मैच के दौरान सांप छोड़ने की धमकी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11 वें संस्करण में आज रात 8 बजे चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाना है। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के ऊपर खतरा मंडराता दिख रहा है।
दरअसल, चेन्नई में आईपीएल के आयोजन का काफी समय से विरोध किया जा रहा है। कावेरी जल विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अब धमकी दी है कि अगर चेपक स्टेडियम में मैच होता है तो वे वहां सांप छोड़ देंगे। प्रो तमिल लीडर वेलमुरुगन का कहना है कि जो आदिवासी आईपीएल के विरोध में स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं वे लोग मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर सांप छोड़ देंगे।
वेलमुरुगन पहले भी चेन्नई में आईपीएल मैच का आयोजन नहीं होने देने की बात कह चुके हैं। हालांकि स्टेडियम के अंदर और बाहर दोनों ही जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चेन्नई के चप्पे-चप्पे में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
चेपक स्टेडियम तक जाने वाली हर सड़क पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। वहीं, इस तरह की धमकियों के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।