उत्तराखंड
उत्तराखंड के पहाड़ों में बसा ये मंदिर हर साल अक्षय तृतीया को ही खुलता है
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हैं एक ऐसा मंदिर जो अक्षय तृतीया के दिन खुलता है। इस मंदिर का नाम है यमुनोत्री मंदिर और यहां यमुना देवी की प्रतिमा स्थापित है। हर साल यह मंदिर दीवाली के बाद बंद कर दिया
जाता है।
यह प्राचीन मंदिर प्राकृतिक आपदाओं से क्षतिग्रस्त हो गया था। इसलिए मंदिर का पुर्ननिर्माण 19वीं शताब्दी में किया गया था। मंदिर में काले संगमरमर से बनी मां यमुना की बहुत पुरानी प्रतिमा है। मंदिर यमुना नदी के करीब बसे खारसली गांव में मौजूद है।
पहाड़ी सौंदर्य के पर्याय इस मंदिर तक पहुंचने के लिए अमूमन ट्रेकिंग और पैदल ही जाना पड़ता है। यमुनोत्री मंदिर के परिसर में गर्म पानी के कुंड हैं, जो यहां आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कौतुहल और रोमांच का विषय हैं।