चंदा कोचर के देवर, न्यूपॉवर के निदेशक से सीबीआई की पूछताछ
मुंबई, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने लगातार पांचवें दिन सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर व न्यूपॉवर रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक महेश चंद्र पुंगलिया से 2012 में वीडियोकॉन समूह को 3,250 करोड़ रुपये का कर्ज दिए जाने से जुड़े मामले में पूछताछ की।
वीडियोकॉन समूह के प्रमुख वेणुगोपाल धूत के करीबी सहयोगी महेश चंद्र पुंगलिया से मामले में लगातार तीसरे दिन पूछताछ की गई। वह पहले वीडियोकॉन समूह के एक कर्मचारी थे और अक्सर परामर्श सेवा प्रदान करने का प्रस्ताव देते थे।
वह न्यूपॉवर रिन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों में एक हैं। न्यूपॉवर कंपनी को चंदा कोचर के पति दीपक कोचर व धूत ने दिसंबर 2008 में स्थापित किया था।
राजीव कोचर व पुंगलिया से सीबीआई के ब्रांद्रा स्थित कार्यालय में पूछताछ की गई।
एजेंसी ने रविवार को न्यूपॉवर के एक अन्य निदेशक उमानाथ वैकुंठ नायक से मामले में पूछताछ की थी।
पुंगलिया से राजीव कोचर की सिंगापुर स्थित कंपनी एविस्ता एडवाइजरी की कर्ज के नवीनीकरण में भूमिका को लेकर पूछताछ की गई।
न्यूपॉवर के निदेशक से आईसीआईसीआई बैंक से वीडियोकॉन को कर्ज हासिल करने में की गई मदद के बारे में पूछा गया, जो कि भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले 20 बैंकों के संघ द्वारा वीडियोकॉन समूह को दिए गए 40,000 करोड़ रुपये के कर्ज का हिस्सा था।
एजेंसी ने 2012 में बैंकों के संघ के हिस्से के तौर पर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा समूह को कर्ज मंजूर करने में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी निर्धारित करने के लिए दीपक कोचर, वीडियोकॉन समूह के अधिकारियों व अन्य के खिलाफ एक प्राथमिकी जांच दर्ज की है।