डेविस कप: इटली को हराकर फ्रांस सेमीफाइनल में
जेनोआ (इटली), 9 अप्रैल (आईएएनएस)| फ्रांस ने इटली को 3-1 से मात देकर डेविस कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
‘एफे न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, गत चैंपियन फ्रांस के लुकास पॉइले ने इटली के फेबियो फोगनिनी को 2-6, 6-1, 7-6, 6-3 से हराकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश दिलाया।
विश्व रैंकिंग में 11वें नंबर के पॉइले ने 20वें नंबर के फोगनिनी को हराने में तीन घंटे का समय लिया। सेमीफाइनल में फ्रांस का सामना स्पेन या जर्मनी से होगा।
फोगनिनी ने मैच में ठोस शुरुआत की और 6-2 से पहला सेट जीत लिया। लेकिन, पॉइले ने वापसी करते हुए आधे घंटे से भी कम समय में दूसरा सेट 6-1 से अपने नाम कर लिया।
तीसरे और निर्णायक सेट में फोगनिनी ने पहले 3-0 की बढ़त बनाई। लेकिन, वह सर्विस तोड़ने में नाकाम रहे और गेम उनसे दूर हो गया। पॉइले ने पहले 5-3 की और फिर 5-4 की बढ़त हासिल की। इसके बाद मुकाबला टाईब्रेक में चल गया जहां पॉइले ने 7-3 से मैच जीत लिया।
इससे पहले शुक्रवार को पॉइले ने इटली के आंद्रेस सेप्पी को 6-3, 6-2, 4-6, 3-6, 6-1 से हराकर फ्रांस को 1-0 की बढ़त दिलाई थी। इसके बाद फोगनिनी ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6-7, 6-2, 6-2, 6-3 से हराकर इटली को 1-1 की बराबरी पर ला दिया था।
निकोलस माहुत और पियरे ह्यूज की फ्रांसीसी जोड़ी ने शनिवार को इटली के फोगनिनी और सिमोनी बोलेली को 6-4, 6-3, 6-1 से मात देकर फ्रांस को 2-1 की बढ़त दिला दी थी।