बान की-मून बाओ फोरम के अध्यक्ष चुने गए
बीजिंग, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की-मून को सोमवार को बाओ फोरम फॉर एशिया का अध्यक्ष चुना गया। यह फोरम वर्तमान में चीन के हैनान प्रांत में चल रहा है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बान एशियाई दावोस के रूप में जाने जाने वाले इस वार्षिक सम्मेलन में जापान के यासुओ फुकुदा का स्थान लेंगे।
पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के पूर्व गर्वनर झाउ शिओचुअन को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
दोनों नियुक्तियां बाओ फोरम के दूसरे सत्र के दौरान हुई हैं, जिसकी शुरुआत रविवार को हुई और यह बुधवार को समाप्त होगा। लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर शुरुआत मंगलवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मुख्य भाषण के साथ होगी।
इसमें बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रमुखों सहित, हर साल 2,000 से ज्यादा राजनीतिक व आर्थिक नेता भाग लेते हैं।
इस साल फोरम में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लागार्दे, फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते व ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन भाग ले रहे हैं।