IANS
‘भारत बंद’ आह्वान पर राज्यों को परामर्श जारी
नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर कुछ समूहों द्वारा 10 अप्रैल को ‘भारत बंद’ का आह्वान किए जाने के मद्देनजर सभी राज्यों से एहतियाती उपाय अपनाने की सलाह जारी की है।
मंत्रालय ने राज्यों को सुरक्षा कड़ी करने व उचित व्यवस्था करने की सलाह दी है। इसके साथ ही यदि जरूरी हो तो किसी भी अवांछित घटना को रोकने के लिए निषेधात्मक आदेश जारी करने की बात कही है।
परामर्श में कहा गया, राज्यों को सभी संवेदनशील जगहों पर गश्त बढ़ाने को कहा गया है, जिससे किसी भी जीवन की हानि व संपत्ति के नुकसान को रोका जा सके।
परामर्श में कहा गया है कि जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत तौर पर अपने क्षेत्र में कानून व व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे।