IANS

लीवर संगोष्ठी में लीवर की सेहत, इलाज पर चर्चा

गुरुग्राम, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| मेदांता इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर ट्रांसप्लांटेशन एंड रीजेनरेटिव मेडिसिन ने चौथे इंटरनेशनल लिवर सिम्पोजियम (आईएलएस) का आयोजन किया।

गुरुग्राम के द लीला एम्बीयंस में हुई इस संगोष्ठी में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विश्व स्तर केविशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने हेपैटोलॉजी (लीवर, पित्ताशय-गॉलब्लैडर और अग्न्याशय-पैनक्रियास के अध्ययन की शाखा), लिवर सर्जरी और ट्रांसप्लांटेशन पर अपना दृष्टिकोण व नवीन जानकारियां साझा की और साथ ही लीवर की बीमारी तथा ट्रांसप्लांटेशन से संबंधित व्यवहार और दिशा पर चर्चा की।

शुक्रवार से रविवार तक चला तीन दिवसीय यह आयोजन ‘डीबेट्स इन लिवर डिजीज एंड ट्रांसप्लांटेशन’ पर आधारित था।

भारत की वयस्क आबादी का 30 प्रतिशत फैटी लिवर से ग्रसित है। लिवर कैंसर भारत में कैंसर से होने वाली मौतों का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। यहां उपचार के अग्रणी विकल्प और सर्जरी की चर्चा हुई, जो इन मामलों के लिए खास हैं।

डॉ. ए.एस. सोइन ने मेदांता के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत प्रोटोकोल के बारे में बताया, जो अब चौथे स्तर के कैंसर को सफलतापूर्वक ठीक करता है और इसके लिए साइबरनाइफ तथा टीएआरई को मिलाया जाता है तथा बाद में ट्रांसप्लांट किया जाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close