IANS

श्याओमी देश में लगाएगी 3 नए स्मार्टफोन संयंत्र

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने सोमवार को देश में तीन और स्मार्टफोन संयंत्र शुरू करने की घोषणा की है, जिसमें कंपनी का चेन्नई में पहला सरफेस माउंट टेक्नॉलजी (एसएमटी) संयंत्र भी शामिल है, जहां प्रिंटेट सर्किट बोर्ड असेंबली (पीसीबीए) की जाएगी।

राजधानी में हुए पहले ‘आपूर्तिकर्ता निवेश सम्मेलन’ में यह घोषणा करते हुए श्याओमी ग्लोबल के उपाध्यक्ष और श्याओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने कहा कि पीसीबीए की स्थानीय एसेंबली करनेवाली कंपनियों में श्याओमी अग्रणी है।

जैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, श्याओमी की उच्च गुणवत्ता और अच्छे से डिजाइन किए गए उत्पाद ने भारतीय स्मार्टफोन उद्योग को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। मेरा विश्वास है कि हम भारत को एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना जारी रखेंगे।

इस महीने की शुरुआत में सरकार ने प्रमुख स्मार्टफोन पुर्जो पर 10 फीसदी का आयात शुल्क लगाया था, जिसमें पीसीबी भी शामिल है।

इस तीन दिवसीय सम्मेलन में दुनिया के 50 स्मार्टफोन पूर्जा आपूर्तिकर्ताओं ने भाग लिया, जिनका लक्ष्य देश में स्थानीय विनिर्माण इकाई लगाना है।

कंपनी ने कहा, अगर सभी आपूर्तिकर्ता भारत में अपना आधार स्थापित करते हैं, इससे 15,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश प्राप्त होगा तथा 50,000 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी।

इस सम्मेलन का उद्घाटन नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत, डीआईपीपी के सचिव रमेश अभिषेक और इनवेस्ट इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक बागला ने किया।

ये तीनों नए स्मार्टफोन संयंत्र फॉक्सकॉन की भागीदारी में खोले गए हैं, जो आंध्र प्रदेश के श्री सिटी, तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में स्थित हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close