IANS

प्रो-कबड्डी : तेलुगू टाइटंस ने कप्तान राहुल को नहीं किया रीटेन

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| पांच सफल सीजन के बाद प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) अपने नए और छठे सीजन के लिए तैयारी कर रही है। इस सीजन के लिए सोमवार को नौ टीमों की ओर से घोषित रीटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची में राहुल चौधरी का नाम शामिल नहीं है। पीकेएल सीजन-6 के लिए 12 में से नौ टीमों ने अपने ‘एलीट रीटेन’ खिलाड़ियों का नाम जारी कर दिया है और इसमें तेलुगू टाइटंस ने अपने कप्तान राहुल चौधरी को रीटेन नहीं किया है। इसके अलावा, पटना पाइरेट्स ने पिछले सीजन ने शानदार प्रदर्शन करने वाले रेडर मोनू गोयट को रीटेन नहीं किया है।

इस साल पीकेएल के छठे संस्करण का आयोजन 19 अक्टूबर से हो रहा है। इसमें नौ टीमों ने कुल 21 खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए अपनी टीम में रीटेन किया है, जिसमें कुछ नए नाम भी शामिल हैं।

इस सीजन के लिए बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, पटना पाइरेट्स, पुनेरी पल्टन, तमिल थलाइवाज और तेलुगू टाइटंस ने अपनी टीमों से कुछ खिलाड़ियों को रीटेन किया है। जयपुर पिंक पैंथर्स, यूपी योद्धा और यू-मुंबा ने अपने रीटेन खिलाड़ियों की घोषणा नहीं की है।

बंगाल की टीम ने अपने कप्तान सुरजीत सिंह को रीटेन करने के साथ-साथ अपने बेहतरीन रेडर मनिंदर सिंह को रीटेन किया है। बेंगलुरु ने केवल कप्तान रोहित कुमार को रीटेन किया है।

अब तक एक भी खिताब न जीतने वाली दिल्ली ने भी केवल अपने कप्तान मिराज शेख को ही टीम में बनाए रखा है। गुजरात ने पिछले साल पीकेएल में पदार्पण कर बेहतरीन रेडर साबित होने वाले सचिन को रीटेन करने के साथ-साथ सुनील कुमार और महेंद्र गणेश राजपूत को अपने साथ बनाए रखा है।

हरियाणा ने केवल कुलदीप सिंह को रीटेन किया है। खिताबी हैट्रिक लगाने वाली पटना ने अपने कप्तान प्रदीप के साथ-साथ तीन अन्य खिलाड़ियों जयदीप, जवाहर डागर और मनीष कुमार को रीटेन किया, लेकिन मोनू को रीटेन नहीं किया।

पुनेरी ने संदीप नरवाल, अपने शानदार रेडर राजेश मोंडाल, जीबी मोरे और गिरीश एनार्क को रीटेन किया है। इसके अलावा, तमिल थलाइवाज ने अपने कप्तान अजय ठाकुर के साथ अमित हुड्डा, सी. अरुण और अमित हुड्डा को रीटेन किया है।

अपने कप्तान और पीकेएल के सबसे बेहतरीन रेडरों में गिने जाने वाले राहुल को तेलुगू ने रीटेन नहीं किया। उसने अगले सीजन के लिए निलेश सालुंके और मोहसेन मघसोउदलोउजाफारी को रीटेन किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close