Main Slideतकनीकी
10 भाषाओं में भी चला सकेंगे वाट्सएप, बस ये कर लें सेटिंग
दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स वाट्सएप का इस्तेमाल धड़ल्ले से करते हैं। बता दें कि भारत में व्हाट्सएप के कुल 20 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं।
वाट्सएप के बारे में एक ऐसी जानकारी है, जो बहुत कम लोगों को पता होगी। ये एप 10 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इनमें हिंदी, पंजाबी, बंगाली, तेलुगु, मराठी, तमिल, उर्दू, गुजराती, कन्नड़ और मलयालम शामिल हैं। वाट्सएप को अपनी मनचाही भाषा में चलाने के लिए यूजर्स को बस कुछ स्टेप्स अपनाने होंगे। ये रहे स्टेप्स
1-वाट्सएप ओपन करें
2-अब आप मेन्यू बटन पर टैप करें
3- अब आपको वाट्सएप की सेटिंग पर जाना होगा
4- यूजर को यहां पर चैट में जाकर एप लैंग्वेज को ओपन कर खोलना होगा
5-अब आप अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं, जिनका जिक्र ऊपर किया जा चुका है