ग्रेजुएट बेरोजगारों के लिए इंडियन रेलवे में बंपर भर्तियां, ऑनलाइन करें आवेदन
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) ने ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्तियां निकाली है। महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के लिए स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड्स, अकाउंट असिस्टेंट और सीनियर क्लर्क के पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार 12 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नीचे पढ़ें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
शैक्षणिक योग्यता पद का विवरण : स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड्स, अकाउंट असिस्टेंट और सीनियर क्लर्क कुल पद : 113
शैक्षणिक योग्यता : आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया
आवेदन शुल्क : जनरल और ओबीसी वर्गों के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्लूडी, ईबीसी, अल्पसंख्यक और पूर्व कर्मचारियों को 250 रुपये बतौर शुल्क देना होगा। चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन की आखिरी तारीख : 12 मई, 2018
कैसे करें आवेदन : उम्मीदवार रेलवे की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।