नैन मटकाने वाली प्रिया प्रकाश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी, अल्लाह की तौहीन का लगा आरोप
अपने नैनों की अदाओं से लाखों लोगों को घायल करने वाली मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर की नई मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं। ‘ओरू अदार लव (Oru Adaar Love)’ से डेब्यू करने वाली इस एक्ट्रेस के खिलाफ हैदराबाद के दो लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर अल्लाह की तौहीन का आरोप लगाया है उन्होंने गाने ‘मनिक्य मलाराया पूवी (Manikya Malaraya Poovi)’ को फिल्म से हटाने की मांग की है गाने में प्रिया प्रकाश अपने सहपाठी के साथ नैन मटकाते नजर आ रही हैं। याची ने कोर्ट में कहा है कि इस्लाम में आंख मारना गुनाह है। बता दें कि इससे पहले भी प्रिया प्रकाश और फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ कुछ मुस्लिम संगठन पुलिस और कोर्ट में शिकायत दर्ज करा चुके हैं।
बता दें फिल्म जारी होने से पहले निर्माता–निर्देशक की ओर से 32 सेकंड का एक प्रोमो जारी हुआ था। इसमें मनिक्य, मलाराया पूवी नामक गाने के कुछ अंश थे। इस गाने में प्रिया प्रकाश अपने क्लासमेट को आंख मारते हुए अपनी अदाओं के जलवे बिखेरते नजर आ रही हैं। कुछ सेंकड के इस वीडियो ने प्रिया प्रकाश को सोशल मीडिया की सनसनी बना दिया। नतीजतन गाने और फिल्म की शोहरत बढ़ने पर मुश्किलें भी बढ़ने लगीं। जब तमाम मुस्लिम संगठनों ने इस फिल्म के गाने को इस्लामिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। प्रिया केखिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले शख्स ने कहा है कि जिस गीत को आपत्तिजनक दृश्यों के साथ फिल्माया गया है, उसे पैगंबरमोहम्मद और उनकी बीवी की प्रशंसा में लिखा गया।