पीएमके के 11 अप्रैल के बंद को द्रमुक का समर्थन
चेन्नई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)| द्रमुक नेता एम.के. स्टालिन ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी पीएमके (पट्टाली मक्कल काची) द्वारा 11 अप्रैल को बुलाए गए बंद का समर्थन करेगी।
द्रमुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अप्रैल को यहां दौरे के दौरान काले झंडे भी दिखाएगी। पीएमके ने केंद्र सरकार से कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) व कावेरी जल नियमन समिति (सीडब्ल्यूरसी) की स्थापना की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया है।
यहां जारी एक बयान में स्टालिन ने कहा कि पीएमके के संस्थापक एस.रामदास ने सभी राजनीतिक पार्टियों से समर्थन का आग्रह किया है।
द्रमुक नेता ने कहा कि उनकी पार्टी की दृढ़ राय है कि कावेरी नदी जल के संदर्भ में तमिलनाडु की एकजुट आवाज केंद्र सरकार द्वारा सुनी जानी चाहिए।
स्टालिन ने कहा कि इसी के परिणामस्वरूप द्रमुक ने बुधवार के बंद को अपना समर्थन दिया है।
द्रमुक के द्वारा पांच अप्रैल को बुलाए गए बंद से राज्य में जनजीवन प्रभावित हुआ था।
कावेरी अधिकार पुनप्र्राप्ति मार्च की अगुवाई करने वाले स्टालिन ने कहा कि मोदी के डेफएक्सपो 2018 के उद्घाटन के लिए 12 अप्रैल को यहां आने पर काले झंडे दिखाए जाएंगे।
तंजावुर के एक गांव में रविवार को स्टालिन ने कहा कि काले झंडे दिखाने के अलावा, लोगों को उस दिन काली कमीज भी पहननी चाहिए और अपने घरों पर काला झंडा लगाकर कावेरी मुद्दे पर अपनी नाराजगी दिखानी चाहिए।