हिंदु मुन्नानी नेता हत्याकांड में आरोप-पत्र दाखिल
चेन्नई, 7 अप्रैल (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को एक विशेष अदालत में हिंदू मुन्नानी नेता शशिकुमार की हत्या के संबंध में दो आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल कर दिया। एनआईए ने एक बयान जारी कर कहा कि सुबैर और सदहाम उर्फ सदहाम हुसैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप-पत्र दाखिल किया गया है। दोनों ही यहां से 500 किलोमीटर दूर कोयम्बटूर के रहने वाले हैं।
हिंदू मुन्नानी के प्रवक्ता शशिकुमार की 22 सितंबर, 2016 को कोयम्बटूर में हत्या कर दी गई थी।
एनआईए ने कहा, मामले की जांच एसआईडी (विशेष जांच प्रभाग), सीबी सीआईडी ने एक अक्टूबर, 2016 को कोयंबटूर की तमिलनाडु पुलिस से ले ली थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस साल जनवरी में मामले की जांच एनआईए से करने को कहा था।
एनआईए के मुताबिक, उसने अपनी जांच में पाया कि सदहाम, सुबैर और अन्य आरोपी सभी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सक्रिय सदस्य हैं। इन्हीं ने शशिकुमार की हत्या की साजिश रची। हिंदू संगठनों के सदस्यों समेत समाज के एक वर्ग के बीच आतंक फैलाने के लिए शशिकुमार की बेरहमी से हत्या की गई थी।
एनआईए ने कहा कि जिन आरोपियों के खिलाफ जांच चल रही है, उनमें अबु उर्फ अबुठगीर, मुबारक उर्फ मोहम्मद मुबारक और अन्य के नाम शामिल हैं।