राष्ट्रमंडल खेल (बास्केटबॉल) : भारतीय टीमों के लिए निराशाजनक रहा तीसरा दिन
गोल्ड कोस्ट, 7 अप्रैल (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों का तीसरा दिन भारतीय पुरुष एवं महिला बास्केटबॉल टीमों के लिए निराशाजनक रहा। पुरुष टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 100-54 से करारी शिकस्त मिली जबकि मलेशिया ने एक कड़े मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 85-57 से हराया।
भारत को ग्रुप बी के पहले मैच में कैमरून के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। पिछले मैच की तरह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की शुरुआत अच्छी रही लेकिन टीम बढ़त का फायदा नहीं उठा सकी।
पहले क्वार्टर में भारत ने 15 एवं इंग्लैंड ने 19 अंक अर्जित किए। दूसरे क्वार्टर में भारत केवल नौ अंक ही स्कोर पाया जबकि इंग्लैंड का स्कोर 27 रहा।
पहले दो क्वार्टर में पिछड़ी भारतीय टीम इसके बाद, मैच में इंग्लैंड के आसपास भी नहीं नजर आई। तीसरे क्वार्टर में भारत ने 11 जबकि इंग्लैंड ने 29 अंक अर्जित किए।
इंग्लैंड ने चौथे और अंतिम क्वार्टर में 25 अंक अर्जित करके मैच पर 100-54 से कब्जा किया। भारत अंतिम क्वार्टर में 19 अंक ही स्कोर कर पाया।
इस हार के बाद भारतीय पुरुष टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है लेकिन रविवार को भारत एक महत्वपूर्ण मुकाबले में स्कॉटलैंड से भिड़ेगी।
भारतीय महिला टीम ग्रुप बी के पहले मैच में जमैका से हारी थी। दूसरे मुकाबले में भारत और मलेशिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंतिम क्वार्टर में भारत की टीम दबाव नहीं झेल पाई।
मलेशिया के खिलाफ भारत ने पहले क्वार्टर में बेहतरीन खेल दिखाया और 25 अंक अर्जित किए जबकि मलेशिया 20 अंक ही अर्जित कर पाया।
मलेशिया ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा क्वार्टर 28-12 से अपने नाम किया। दूसरे क्वार्टर में पिछड़ने के बाद भी भारतीय महिलाओं ने हार नहीं मानी और तीसरे क्वार्टर को 18-11 से अपने नाम किया।
चौथे और अंतिम क्वार्टर में मलेशिया बेहतर टीम बनकर उभरी और 26-17 से इस क्वार्टर को जीत कर मैच को 85-72 से अपने नाम किया।