डेयरडेविल्स में चोटिल रबादा का स्थान लेंगे प्लंकट
नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने चोटिल गेंदबाज कगीसो रबादा के स्थान पर इंग्लैंड के गेंदबाज लियाम प्लंकट को शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीससीआई) ने शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति के जरिए यह जानकारी दी। प्लंकट इसके साथ ही आईपीएल में पदार्पण करेंगे।
बीसीसीआई ने कहा, प्लंकट का यह पहला आईपीएल टूर्नामेंट होगा। उन्हें रजिस्टर्ड एवेलेबल प्लेयर पूल (आरएपीपी) सूची के माध्यम से चोटिल रबादा के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज प्लंकट ने अपने देश के लिए अब तक 13 टेस्ट, 85 वनडे और 15 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह दिल्ली की टीम में अपने साथी खिलाड़ी जेसन रॉय के साथ खेलते नजर आएंगे।
प्लंकट के दिल्ली टीम में शामिल होने के साथ ही अब इंग्लैंड के कुल 11 खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों के साथ आईपीएल के 11वें संस्करण में खेलते देखा जाएगा।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबादा चोट के कारण तीन माह के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। इसी वजह से वह इस बार आईपीएल में भी नहीं खेल पाएंगे। दिल्ली की टीम ने 4.2 करोड़ रुपये की राशि में रबादा को खरीदा था।
दिल्ली की टीम अपना पहला मैच आठ अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में खेलेगी।