राष्ट्रमंडल खेल (मुक्केबाजी) : हुसामुद्दीन और मनोज क्वार्टरफाइनल में
गोल्ड कोस्ट, 7 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय मुक्केबाज हुसामुद्दीन मोहम्मद और मनोज कुमार ने शनिवार को अपने-अपने वर्ग के मुकाबले जीतकर यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के मुक्केबाजी स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। हुसामुद्दीन ने पुरुषों के 56 किलोग्राम वर्ग में राउंड-16 में वानुआतु के बोई वारावारा को एकतरफा अंदाज में 5-0 से मात दी। चार जजों ने 30-27 से हुसामुद्दीन को विजेता घोषित किया।
हुसामुद्दीन ने शुरू से ही वारावारा पर आक्रमण करना शुरू कर दिया। एक समय तो वारावारा ने भी भारतीय मुक्केबाज पर आक्रमण करने की कोशिश की लेकिन हुसामुद्दीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम कर ली।
क्वार्टरफाइनल में हुसामुद्दीन का सामना जाम्बिया के इवेरिस्तो मुलेंगा से होगा। क्वार्टरफाइनल 10 अप्रैल को खेला जाएगा। मुलेंगा ने राउंड-16 के अपने एक मुकाबले में तंजानिया के इज्रा म्वांजवेंगो को 5-0 से हराया।
हुसामुद्ीन के अलावा मनोज ने भी अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की कर ली है। दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज ने अंडर-16 में 69 किलोग्राम भार वर्ग में तंजानिया के कासिम बंडविक को 5-0 से पराजित क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
चार जजों ने 30-27 से मनोज को विजेता घोषित किया।
क्वार्टरफाइनल में 10 अप्रैल को मनोज का सामना आस्ट्रेलिया के टैरी निकोलस से होगा जिन्होंने अपने एक अन्य मुकाबले में स्विटजरलैंड के ताबिसो सेल्बी ड्लामिनी को 5-0 से रौंदा।
मनोज ने इससे पहले राउंड-32 के मुकाबले में नाइजीरिया के ओसिता उमेह को मात देकर राउंड-16 में प्रवेश किया था जबकि तंजानियाई मुक्केबाज कासिम का यह पहला मुकाबला था। लेकिन वह अपने पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गए।