ए.आर. रहमान बहुत प्यारे, दयालु व्यक्ति : माजिद मजीदी
मुंबई, 7 अप्रैल (आईएएनएस)| ए.आर. रहमान के साथ पहली भारतीय फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ में काम कर चुके मशहूर ईरानी फिल्म-निर्माता माजिद मजीदी का मानना है कि संगीत उस्ताद बहुत ही प्यारे और दयालु व्यक्ति हैं। मजीदी ने बांद्रा-वर्ली सी लिंक के पास समुद्र तट पर शुक्रवार शाम संवाददाताओं को यह बात बताई, जहां उन्होंने मालविका मोहनन और ईशान खट्टर जैसे कलाकारों के साथ ‘छोटे मोटर चला’ नामक गीत जारी किया।
फिल्म में रहमान के साथ काम के बारे में माजिद मजीदी ने कहा, काश वो गीत जारी करने के लिए यहां होते। उन्होंने पूरी जिंदगी अपने लोगों के लिए काम किया है। उन्होंने भारत को अपने शानदार संगीत के माध्यम से विश्व मानचित्र पर रखा और मुझे लगता है कि वह एक व्यक्ति के रूप में प्यारे और दयालु हैं।
मजीदी द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म का संगीत रहमान ने तैयार किया है।
उन्होंने कहा, मैं लोगों का आभारी हूं, जो फिल्म की शूटिंग का समर्थन करते हैं। भारत के लोग बहुत प्यारे और दयालु और सांस्कृतिक भी हैं। मैं उनके साथ अच्छे से जुड़ा हूं, क्योंकि हम भी ईरान में इसी तरह की संस्कृति साझा करते हैं।
यह फिल्म हिंदी सहित तीन भाषाओं में 20 अप्रैल को रिलीज होगी।